फैक्ट्री मालिक व परिवार की हत्या की योजना बनाते हुई मोबाइल पर रिकार्डिग
रायपुर, 29 नवंबर (आरएनएस)। ईट फैक्ट्री में कार्यरत आरोपियों ने फैक्ट्री मालिक के परिवार की हत्या करने की योजना बनाने व उकसाने की रिपोर्ट आमानाका थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ धारा 115,116 के तहत मामला दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार सत्येंद्र प्रताप सिंह 39 वर्ष पिता कृष्णपाल सिंह निवासी खारून ग्रीन्स कुम्हारी दुर्ग ने रिपोर्ट दर्ज कराया टाटीबंद एनटीपीएल फैक्ट्री में कार्यरत अवतार सिंग निवासी टाटीबंद व जीधन सिंग एवं मुकेश ओझा व अन्य 01 व्यक्ति उसके फैक्ट्री में ईटा बनाने एवं ईट जोडऩे का काम करते है यह काम रांची में भी चल रहा है इनके द्वारा मोबाइल पर फैक्ट्री मालिक व परिवार के लोगो की हत्या करने की बात करने की रिकार्डिग के आधार पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपराध पंजीबद्ध किया है।