महिलाओं के सशक्तिकरण से देश की उन्नति : कपूर
कोरबा 8 मार्च (आरएनएस)। वेदांत समूह (एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय कपूर अपने दो दिवसीय प्रवास पर बालको पहुंचे। उनके साथ वेदांत समूह (एल्यूमिना एंड टी.एस.पी.एल.) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अजय दीक्षित, वेदांत समूह (एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस) के मुख्य वित्तीय अधिकारी भरत गोयनका और वेदांत समूह (एल्यूमिनियम एंड पावर बिजनेस) के मानव संसाधन प्रमुख दिलीप रंजन साहू मौजूद थे। बालको आगमन पर कपूर एवं अधिकारियों की अगवानी बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक विकास शर्मा ने की।
अपने प्रवास के दौरान कपूर ने बालको संयंत्र की विभिन्न इकाइयों का अवलोकन किया। विकास शर्मा, बालको के निदेशक (धातु) दीपक प्रसाद और निदेशक (ऊर्जा). वेंकटरेड्डी ने उत्पादन, उत्पादकता, गुणवत्ता संबंधी अनेक आयामों की जानकारी दी। बालको के मुख्य वित्तीय अधिकारी रोहित सोनी सहित विभिन्न इकाइयों के अधिकारी इस अवसर पर मौजूद थे। बालको की एल्यूमिना कैंटीन में टाउनहॉल मीटिंग आयोजित की गई जहां कपूर, गोयनका और साहू ने बालको परिवार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।