खूंखार आदमखोर तेंदुए को पकडऩे मे वन विभाग को मिली बड़ी सफलता
कांकेर, 12 सितंबर (आरएनएस)। आखिरकार आज रविवार को वन विभाग को बड़ी सफलता हासिल हुई है भैसाकट्टा और पलेवा क्षेत्र में दहशत का माहौल फैला चुके दो आदमखोर तेंदुए को पकडऩे मे वन विभाग सफल हुआ है । एक पलेवा गांव से तो दूसरा भैसा कट्टा गांव में पकड़ा गया । पिछले चार दिनों से लगातार बकरे का लालच देकर पिंजरा लगाया गया था कि आखिरकार तेंदुआ इस पिंजरे में फंस जाए लेकिन इस बीच वन विभाग को कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ा इस दौरान एक बकरा को लकड़बग्घा खा गया तो दूसरे पिंजरे में भालू घुस गया था जिसे सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया लेकिन आज बीती रात्रि आवासपारा पहाडी क्षेत्र में एक तेंदुआ आखिरकार फंस गया अब वन विभाग इन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाकर छोडऩे जा रही है। गौरतलब हो कि 15 दिनों में 2 लोगों को तेंदुए ने शिकार कर लिया था पहला मामला पलेवा गांव से जो एक बुजुर्गों को तो दूसरा भैसाकट्टा गांव में एक महिला को शिकार बना लिया था। वही क्षेत्र के लोगों में तेंदुआ पकड़े जाने के बाद राहत की सांस ली है। वहीं ग्रामीणों का कहना है एक और तेंदुआ है जो अब भी बेखौफ घूम रहा है बीती रात भी तेंदुआ गांव के आसपास मंडराता हुआ देखा गया था ।