March 24, 2018
सिरगिट्टी थाने में आगजनी,हज़ार से अधिक गाडिय़ाँ स्वाहा, मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान
बिलासपुर, 24 मार्च (आरएनएस)। शनिवार दोपहर सिरगिट्टी थाने में भीषण आग लग गई है।अचानक आग लगने से करीब 400 मोटर बाइक जलकर स्वाहा हो गए।आग इतनी तेज थी कि दमकल की टीम पहुंचते-पहुंचते किसी भी मोटरसाइकिल को बचाया नहीं जा सका।मिली जानकारी के अनुसार अब से करीब 3 से 4 घंटे पहले थाना से लगे एक बाडी में आग लगाई गई थी देखते देखते बाड़ी की आग ने थाना से जुड़े हुए खरपतवारों को पकड़ लिया।साथ ही पास में ही जप्त कर रखी गई मोटरसाइकिलों को आग ने पकड़ लिया।बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल में पेट्रोल भी थे।जिसके कारण देखते-देखते करीब 1000 मोटरसाइकिल आदमी स्वाहा हो गए।