September 18, 2018
एनएमडीसी के आवासीय साइट में दसवें माले से गिरकर मजदूर की मौत
जगदलपुर, 18 सितंबर (आरएनएस)। नगरनार इलाके में निर्माणाधीन एनएमडीसी प्लान्ट के अधिकारी कर्मचारियों के लिये बनाये जा रहे आवसीय कालोनी में आज सुबह एक हादसे में मजदूर की मौत हो गई, मजदूर 10 वे माले से गिरा था। नगरनार थाना प्रभारी टिल्लू सिंह ठाकुर ने बताया की धनसिंह पिता रघुनाथ निवासी ग्राम देवड़ा 30 वर्ष चौकी चंदली(ओडिसा) चोकावाड़ा में निर्माणाधीन एनएमडीसी आवासीय परिसर के 10 माले में काम कर रहा था, पैर फिसलने की वजह से युवक नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। धनसिंग श्री कृपा कंस्ट्रक्शन कंपनी का मजदूर था, नगरनार पुलिस ने पंचनामा कर शव चीरघर भेज दिया है।