दुर्ग कमिश्नर ने पतोरा का भ्रमण किया

पाटन , 03 दिसंंबर (आरएनएस)। पाटन ब्लाक के ग्राम पतोरा में निर्मित मल जल प्रबंधन प्लांट, ग्राम गौठान, वर्मी कम्पोष्ट निर्माण, बोरी सिलाई,अर्क निर्माण,आदि का निरीक्षण शुक्रवार की सुबह महादेव कावरे कमिश्नर दुर्ग, मुकेश कोठारी (डिप्टी कलेक्टर) सीईओ पाटन, आर एल राठौर ज्वाइंट डायरेक्टर कृषि, एस एस राजपूत डिप्टी डायरेक्टर कृषि, वाई के वर्मा वरि. कृषि वि अधि. द्वारा निरीक्षण किया गया । समूह के महिलाओं से चर्चा में बताया गया कि वर्मी कम्पोष्ट खाद निर्माण 190703 द्मद्द खरीदकर वर्मी खाद बनाकर विक्रय से 2,52000 रुपये लाभ हुआ। साथ ही बोरी 13000 नग सिलाई किया गया। जिससे 20,000 रुपये व अर्क निर्माण गौ मूत्र,गुलाब जल, तुलसी अर्क निर्माण करके छ ग शासन के रोजगारोन्मुखी योजना के तहत विभिन्न कार्य करके लाभ अर्जिय कर रहे है ।उक्त अवसर पर ग्राम की सरपंच अंजिता साहू, गौठान समिति अध्यक्ष नरेश वास, सचिव महेन्द्र कुमार साहू, कुंती दास, मुकेश मढरिया, ममता बंजारे, पंच टीकाराम देवांगन, पंच गोपेश साहू पुरुषोत्तम कुर्रे रोजगार सहायक संदीप ठाकुर व स्व सहायता समूह के सदस्यगण उपस्थित थे
०००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »