January 21, 2018
केन्द्रीय मंत्रालय के संयुक्त सचिव ने हमर छत्तीसगढ़ योजना की सराहना की
रायपुर, 10 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के दौरे पर आए केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव अतुल तिवारी ने हमर छत्तीसगढ़ योजना की सराहना की है। उन्होंने आज सवेरे नया रायपुर के उपरवारा स्थित योजना के आवासीय परिसर होटल प्रबंधन संस्थान का भ्रमण किया एवं व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने यहां जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई विशाल छायाचित्र प्रदर्शनी और होलोग्राफिक थिएटर के साथ ही स्वच्छ भारत मिशन प्रदर्शनी का अवलोकन किया। हमर छत्तीसगढ़ योजना के अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने उन्हें योजना की खासियतों एवं इसके विभिन्न आयामों के बारे में जानकारी दी।