March 15, 2018
4 लोगों पर फायरिंग करने के बाद गार्ड ने खुद को गोली मारी
राजनांदगांव, 12 मार्च (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गांधी की सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने बीती रात बालोद जिले के संबलपुर में चार लोगों पर अंधाधुध फायरिंग कर उन्हें घायल कर दिया, वहीं बाद में खुद को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी की मानसिक स्थिति खराब थी और उसके परिजन उसे गुरूर के एक बैगा के पास ईलाज कराने के लिए ले जा रहे थे।