अंर्तदेशीय गिरोह का पर्दाफ ाश, गिरोह के 6 आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

कवर्धा, 26 जून (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कबीरधाम एवं बेमेतरा जिले में क्ष हो रही लगातार चोरी की घटनाओं में अंकुष लगाने के लिए दुर्ग रेंज के आईजी के निर्देशानुसार बेमेतरा, कवर्धा और राजनांदगांव पुलिस की टीम ने एकसाथ मिलकर आंतरराष्ट्रीय चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।
आरोपियों के द्वारा किये गये घटनाक्रम के अनुसार पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए उप पुलिस अधीक्षक कबीरधाम घनश्याम कामड़े तथा थाना कवर्धा से निरीक्षक बृजेष कुषवाहा के नेतृत्व में विषेष टीम गठित कर एवं जिला कबीरधाम की तकनीकी टीम की विशेष तत्परता से अज्ञात आरोपियों की पतासाजी का हरसंभव प्रयास किया जा रहा था। थाना से गठित टीम एवं तकनीकी टीम के द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिए घटनास्थल एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में लगातार निगाह रखी जा रही थी। आरोपियों के द्वारा कवर्धा शहर के सुने इलाकों का चयन कर कई दिनों से बंद एवं सुने मकानों में चोरी की अपराध गठित की जा रही थी। जिस पर टीम के द्वारा उक्त इलाको में निवासरत् लोगो से अज्ञात चोरो के बारे में जानकारी प्राप्त करने का प्रयास किया जा रहा था तथा पूर्व में चोरी के अपराध में संलिप्त व्यक्तियों से भी घटना के संबंध में पुछताछ किया गया। जिनसे किसी भी प्रकार की उचित जानकारी प्राप्त नहीं होने पर दीगर जिला से भी कवर्धा शहर में हो रही घटनाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त किया गया। जिस पर सरहदी जिला बेमेतरा, मुंगेली, बिलासपुर में भी अज्ञात आरोपियों के द्वारा की गई वारदात तरीके एवं कवर्धा शहर के अपराध के तरीके में समानता पाये जाने से जिला कबीरधाम से गठित टीम को उक्त जिला में विष्लेषण हेतु भेजा गया। जिस पर टीम के द्वारा किसी बाहरी गिरोह की घटना में संलिप्ता होने की आंषका पर टीम के द्वारा आरोपियों की पता तलाष के लिए कबीरधाम-बेमेतरा की संयुक्त टीम गठित की जाकर घटना दिनंाक एवं उसके पूर्व शहर में आये बाहरी व्यक्तियों के बारे में घटनास्थल एवं आसपास क्षेत्रों में बारिकी से पुछताछ की जाने लगी, कि इसी दौरान मुखबीर के द्वारा जानकारी दिया गया कि करीब माह भर पूर्व क्षेत्र में पश्चिम बंगाल के निवासी बर्तन बेचने के व्यापार के लिए आकर शहर स्थित किराये के मकान में निवासरत् थे। इसी आधार पर टीम के द्वारा उन व्यक्तियों की पतासाजी का प्रयास करने लगे, कि जांच की कड़ी के दौरान मुखबीर के बताये गये हुलिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर बाहरी व्यक्ति जिला बेमेतरा में निवासरत् होने की जानकारी प्राप्त हुई। जिस पर पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के द्वारा थाना कवर्धा से गठित टीम एवं जिला बेमेतरा की टीम को साथ में लेकर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »