रायपुर, 31 अक्टूबर (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां उनके निवास कार्यालय में विभिन्न निगम, मंडल और आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक बधाई देते हुए पदेन दायित्वों के कुशलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर राज्य मदरसा बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री अल्ताफ अहमद व उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्धिकी, छत्तीसगढ़ उर्दु अकादमी के सदस्य श्री बदरूद्दीन इराकी, राज्य बीज प्रमाणीकरण निगम के सदस्य श्री अरविन्द गुप्ता, छत्तीसगढ़ सिन्धी अकादमी के सदस्य श्री अशोक पंजवानी व तेलघानी बोर्ड के सदस्य श्री लक्ष्मी गुप्ता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, संसदीय सचिव श्री चन्द्रदेव राय, राज्य भण्डार गृह निगम के अध्यक्ष व विधायक श्री अरूण वोरा, छत्तीसगढ़ नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष श्री रामगोपाल अग्रवाल, छत्तीसगढ़ राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरिश देवांगन उपस्थित थे।