कलेक्टर ने पटवारी का वेतन रोका व एडीईओ निलंबित

कोरबा 20 जून (आरएनएस)। कलेक्टर किरण कौशल ने सीमांत ग्राम उमरेली में निर्माणाधीन गौठान के कामों का औचक निरीक्षण किया। गौठान में ही चैपाल लगाकर ग्रामीणों से शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने से लेकर उनकी समस्याओं और मांगों के बारे में जाना।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से पटवारी के कामकाज के बारे में पूछा। ग्रामीणों ने पटवारी के मुख्यालय में नहीं रहने और कामों को लंबित रखने की जानकारी दी जिस पर कलेक्टर ने पटवारी लक्ष्मीनारायण राठौर को मुख्यालय में रहकर त्वरित गति से लोगों के काम करने तथा पटवारी का वेतन रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को निर्देशित किया कि पटवारी के मुख्यालय में निवास कर लोगों का काम करने पर ही वेतन आहरण किया जाये। कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान शासकीय कामों में लापरवाही बरतने, शासकीय योजनाओं की जानकारी नहीं होने और ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए पर्याप्त कार्य नहीं करने पर क्षेत्र के सहायक विकास विस्तार अधिकारी अजय तिवारी को मौके पर ही निलंबित कर दिया। मती कौशल ने करतला विकासखंड में नरवा, गरूवा, घुरवा, बाड़ी विकास कार्यक्रम के कार्यों की धीमी प्रगति पर गहरी नाराजगी जताते हुए कृषि और उद्यानिकी विभाग के सभी जिला स्तरीय, अनुविभाग स्तरीय तथा जनपद स्तरीय मैदानी अधिकारियों-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के भी निर्देश दिए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »