नगरनार विनिवेशीकरण की बहस अभी और दस साल चलेगी – डा. रमन सिंह

जगदलपुर, 01 सितंबर (आरएनएस)। भाजपा के राज्यस्तरीय चिंतन शिविर में शाामिल होने आये पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. रमन सिंह ने नगरनार के विनिवेशीकरण को लेकर कहा कि वह पिछले ढाई तीन वर्ष से इस विषय पर बहस सुन रहे हैं, अभी और दस साल यह बहस चलेगी, उन्होंने सवालिया लहजे से पूछा कि विनिवेशीकरण अभी हो रहा है क्या? पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह ने कांग्रेस सरकार में चल रही उठापटक पर कहा कि मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए दौड़ चल रही है। दोनों गुटों के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं। कौन किसके लिए अड़ा है, और कौन किसकी वजह से डोल रहा है यह प्रदेश की जनता जानना चाहती है। कुर्सी की लोलुपता से कांग्रेस की सरकार विभाजित हो गई है। चिंतन शिविर के संबंध में श्री सिंह ने कहा कि हर प्रदेश में जब किसी महत्वपूर्ण विषय पर निर्णायक बैठक होती है, और भविष्य की कार्ययोजना को बनाया जाता है तो सारे विषयों पर बंद कमरे में चर्चा की जाती है, चाहे कार्ययोजना कम समयवधि के लिए बनाई जा रही हो या फिर लंबी समयवधि के लिए, लेकिन रणनीति महत्वपूर्ण होती हैं, जिससे छत्तीसगढ़ में भाजपा की सत्ता वापसी हो सकें।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »