मौसम की वजह से तेंदूपत्ता तोड़ाई की रफ्तार हुई कम, 50 प्रतिशत भी नहीं हुआ संग्रहण
महासमुंद , 15 मई (आरएनएस)। तेंदूपत्ता तोड़ाई की रफ्तार मौसम की वजह से धीमी हो गई है। 15 मई तक 60 प्रतिशत से अधिक तोड़ाई हो जाती थी, लेकिन इस वर्ष 50 प्रतिशत की तोड़ाई हो पाई है । लगातार हो रही बारिश व ओले से तोड़ाई पर रोक लग गई है । बारिश में तेंदूपत्ता की तोड़ाई संग्राहक नहीं कर सकते हैं, क्योंकि तोड़ाई के बाद इसे सुखाने में परेशानी होती है । सही ढंग से यदि धूप नहीं मिला तो, पत्ता काला पड़ जाता है। इसके बाद ऐसे पत्तों की खरीदी नहीं होती है। वर्तमान में संग्राहकों से 47 हजार मानक बोरों का संग्रहण किया जा चुका है। महासमुंद वन परिक्षेत्र अधिकारी एसआर डड़सेना ने बताया कि लगातार मौसम में बदलाव व बारिश होने के कारण तोड़ाई का काम थम गया है । मौसम खुलने के बाद तोड़ाई के काम में तेजी आएगी। ज्ञात हो कि मौसम को देखकर संग्राहकों को तोड़ाई का लक्ष्य पूरा करने की चिंता सता रही है । पहले ही कोरोना की मार से ये लोग त्रस्त है । वहीं दूसरी ओर मौतस के बदलते तेवर, तूफान व बारिश ने मुश्किले बढ़ा दी है । शुरुआत में तेजी से तेंदूपत्ता का संग्रहण हुआ, लेकिन बारिश के बाद रफ्तार धीमी हो गई है ।