पुलिस नक्सली मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सल साहित्य बरामद
राजनांदगांव, 18 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले से सटे महाराष्ट्र प्रांत के सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर प्रकाश में आई है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजनांदगांव जिले के संवेदनशील गातापार थाना के मलैदा धीरीमुरुम के जंगलों में शुक्रवार सुबह पुलिस की सर्चिंग टीम प्रतिदिन की तरह रूटीन गश्त पर निकली हुई थी तभी जंगलों में छिपकर बैठे नक्सलियों ने पुलिस की सर्चिंग टीम पर अंधाधुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। मोर्चा संभालते हुए पुलिस के जवानों ने जवाबी फायरिंग किया। जिसके बाद नक्सली जंगल की आड़ में भाग खड़े हुए। मुठभेड़ के बाद पुलिस बल के जवानों ने छापेमार कार्रवाई शुरू की जिसमें उन्होंने नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में दैनिक उपयोगी सामग्री तथा नक्सल साहित्य बरामद किया। इस घटना में किसी की भी हताहत होने की कोई खबर नहीं है। इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी के मद्देनजर पुलिस बल के जवानों ने सर्चिंग तेज कर दिया है।