February 10, 2020
वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
महासमुंद, 10 फरवरी (आरएनएस)। शासकीय पोस्ट मैटिक आदिवासी बालक व कन्या छात्रावास खैराभांठा में गुरूवार को वार्षिकोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच कल्याणी मनोज चंद्राकर व नवनिर्वाचित सरपंच नीलम रेवाराम कोसरे थीं। अध्यक्षता भुवन कुमार ढीढी ने की। विशिष्ट अतिथि राकेश चंद्राकर, राजा चंद्राकर, पवन चंद्राकर, सुरेन्द्र सिंह ध्रुव, किरण पटेल, सविता सोनवानी, निखिल कुमार, बसंत कंडरा, सनतराम ध्रुव, सीताराम चंद्राकर, जीवन कोसरे, लीनेश विश्वकर्मा थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती चंद्राकर ने कहा कि छात्र-छात्राओं में प्रतिभाएं छिपी होती हैं, उनकी प्रतिभा को सामने लाने के अवसर मिलना चाहिए।