नाराज उपभोक्ता करेंगे बिजली अफसरों का पुतला दहन

कोरबा 9 सितंबर (आरएनएस)। बिजली की समस्या से जूझ रहे बांकीमोंगरा क्षेत्र के निवासियों ने अब आंदोलन का रास्ता अख्तियार कर लिया है। कई बार शिकायत के बाद भी वितरण विभाग सुधार कार्य नहीं करा रहा है। नाराज उपभोक्ता बिजली अफसरों का पुतला दहन करने के साथ ही दर्री जोन कार्यालय का घेराव करेंगे।

सर्वाधिक विद्युत उत्पादन करने वाला जिला होने के बाद भी शहर के उपनगरीय क्षेत्र में निवासरत लोगों को समुचित ढंग से बिजली नहीं मिल पा रही है। पावर प्लांट का प्रदूषण एवं इससे होने वाली गंभीर बीमारी से जनता जूझ रही है, लेकिन बिजली की समस्या जस की तस बनी हुई है। शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्र का भी बुरा हाल है। बांकीमोंगरा क्षेत्र अंतर्गत भैरोताल, मड़वाढोड़ा, रोहिना, मोंगरा, गजरा, घुड़देवा, पुरैना आदि गांव में निवासरत उपभोक्ता काफी लंबे समय से विद्युत समस्या से जूझ रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने इस संबंध में वितरण विभाग के अफसरों के समक्ष लिखित एवं मौखिक रूप से कई बार शिकायत की, पर विभाग सुधार कार्य कराने की बजाय सिर्फ  आश्वासन का झुनझुना थमा रहा है। विभाग की लापरवाही के कारण आम जनता का बिजली बिल बढा है, जिसे कई बार सुधार की मांग की गई है, लेकिन सुधारने की बजाय कनेक्शन काटकर अधिकारी वसूली में लगे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »