कोयला खदान में डीजल चोरी पहुंचे आरोपियो ने सुरक्षा गार्ड पर चलाई गोली, घायल
कोरबा, 20 फरवरी (आरएनएस)। कोल इंडिया की सहायक कम्पनी साउथ इस्टर्न कोलफ ील्ड्स लिमिटेड ( एस ई सी एल) बिलासपुर की गेवरा कोयला खदान में कथित रूप से डीजल चोरी करने का प्रयास कर रहे एक गिरोह और खदान की सुरक्षा में तैनात केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल ( सी आई एस एफ) के बीच झड़प के दौरान की गई फ ायरिंग में सालिकराम नामक युवक के पैर में गोली लग गई। युवक को उपचार के लिए अपोलो बिलासपुर रिफ र किया गया है।
जानकारी के अनुसार गत देर रात्रि करीब 11 बजे सी आई एस एफ का एक दल कोयला खदान में गश्त पर निकला हुआ था। इसी बीच बिना नम्बर प्लेट का एक डम्फर नजर आया। डम्फर को संदिग्ध समझकर गस्ती दल उसका पीछा करने लगा। संदिग्ध डम्फर का ड्रायवर वाहन दौड़ाते हुए भागने लगा। गस्ती दल वाहन का पीछा करने लगा। इसी बीच गस्ती दल के पीछे एक और डम्फर आ गया। गस्ती दल पर आगे और पीछे की गाड़ी से टक्कर मारा जाने लगा।