गणतंत्र दिवस पर प्रदीप गुप्ता को मिलेगा विशिष्ट सेवा पदक

रायपुर, 25 जनवरी (आरएनएस)। 71वें गणतंत्र दिवस के अवसर पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में की गई सेवा के लिए विभिन्न पदक का अलंकरण राज्यपाल  उइके के हाथों प्रदाय किया जाएगा । इस वर्ष प्रदीप गुप्ता को विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। केंद्र सरकार ने वीरता पदक, राष्ट्रपति पदक और विशिष्ट सेवा पदक विजेताओं के नामों का ऐलान कर दिया गया है। ये पहली दफ ा ऐसा होगा जब वीरता पदक और सराहनीय सेवा पदक के लिए किसी भी आईपीएस का का नाम नहीं है। प्रदेश के 8 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक और 1 आईपीएस को सराहनीय सेवा पदक से सम्मानित किया जायेगा। गणतंत्र दिवस पर मिलने पर पुलिस वीरता पदक का ऐलान कर दिया गया है। अगल-अलग वर्गों के लिए छत्तीसगढ़ के भी कई जांबाज पुलिसकर्मियों को पदक मिले हैं। छत्तीसगढ़ के 8 पुलिसकर्मियों को मेडल फ ॉर गैलेंट्री (पीएमजी) अवार्ड दिया जायेगा।
पुलिस गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित अधिकारी-एसआई संतोष हेमला, हेड कांस्टेबल टीपी दिलीप, इंस्पेक्टर अजय सोनकर, इंस्पेक्टर अब्दुल समीर खान, कंपनी कमांडर ओमप्रकाश सेन, इंस्पेक्टर रमन उसेंडी, एएसआई रमेश कुमार सोरी, इंस्पेक्टर लीलाधर राठौर को इस साल का पुलिस गैलेंट्री अवार्ड दिया जायेगा।
सराहनीय सेवा के लिए पदक से सम्मानित पुलिसकर्मी-इस साल 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है। एसटीएफ बागबेहरा के डीएसपी सोहनलाल, इंस्पेक्टर मनीषा सिंह नयन, एसआई वर्षा शर्मा, एसआई कमलेश कुमार सोनबाइर, एसआई पीडी अशोक कुमार, एएसआई तुलाराम बन्नाक, हेड कास्टेबल अरूण बहादूर , हेड कांस्टेबल केशव कुमार ध्रुव, कांस्टेबल रविंद्र कुमार भूरिया, हेड कांस्टेबल अश्वनी कुमार सिंह शामिल हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »