500 किलो गांजा सहित आरोपी 1 गांजा तस्कर ट्रक चालक गिरफ्तार
जगदलपुर, 24 दिसंबर (आरएनएस)। जिले के नगरनार पुलिस ने 500 किलो गांजा परिवहन करते हुए एक वाहन सहित आरोपी गांजा तस्कर ट्रक चालक सुशांत कुमार नायक निवासी ओडि़सा को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त करते हुए आरोपी के विरूध्द एनडीपीएस की धारा 20 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्व कर लिया है। नगरनार टीआई शिवशंकर गेंदले ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडि़सा की तरफ से एक ट्रक में संदिग्ध सामान गांजा लेकर जगदलपुर की तरफ आ रहा है, जिसे पुलिस ने माचकोट-तिरिया मार्ग में नाकेबंदी करते हुए वहां से गुजरने वाले वाहनों की तलाशी लेना शुरू कर दिया। इसी बीच पुलिस ने ओडि़सा की तरफ से आ रहे एक ट्रक एमपी 06 एचसी 1236 को रोककर पुलिस ने चालक से पूछताछ करते हुए वाहन की तलाशी में पुलिस ने ट्रक में छुपाकर रखे गये 500 किलो गांजा बरामद किया। जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 25 लाख रुपये आंकी गई है। आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया है।