February 10, 2018
तीन लाख के ईनामी हार्डकोर नक्सली दम्पत्ति ने किया सरेंडर
बीजापुर, 10 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास एवं आत्म समर्पण नीति से प्रभावित, पुलिस द्वारा चलाये गये नक्सल विरोधी अभियान से दबाव में आकर व जनजागरण अभियान से प्रेरित होकर, समाज की मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा, आंध्रप्रदेश के बड़े नक्सली लीडरों की प्रताडऩा एवं भेदभाव से प्रताडि़त होकर नक्सली दम्पत्ति बोड़की कोवासी उर्फ सुखराम उर्फ नागेश और उसकी पत्नी गंगी मड़कामी उर्फ मनीला ने बीजापुर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आत्मसमर्पित नक्सली छत्तीसगढ़ के मूल निवासी हैं। बोड़की कोवासी की गिरफ्तारी पर 3, वहीं गंगी मड़कामी पर 1 लाख रुपए का इनाम था।