अनियंत्रित ट्रक पंचर दुकान में घुसी, दो की मौत
रायगढ़, 29 जून (आरएनएस)। रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित पंचर बनाने वाली दुकान में जा घुसी, जिससे वहां बैठे लोगों की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई, वहीं अन्य दो लोग घायल हो गए है। बताया जा रहा है कि मृतक रिश्ते में बाप-बेटे है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को कब्जे में कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छाल से सटे तरेकला गांव में अजमत अली अंसारी 48 वर्ष की टायर व पंचर बनाने की दुकान है। शुक्रवार शाम जब अजमत और उसका 13 वर्षीय बेटा दुकान में पंचर बनाने का काम कर रहे थे। इसी दौरान रायगढ़ से अंबिकापुर जा रही तेज रफ्तार हाइवा क्रमांक सीजी15डीजी5735 जिसका चालक राम सिंह का गाड़ी के स्टेरिंग से नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते ट्रक सीधे टायर-पंचर दुकान में जा घुसी। इस घटना में दुकान परिसर में काम कर रहे बाप-बेटे भी ट्रक की अपनी चपेट में आ गये जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं पंचर दुकान में बैठे आयुब और अमजद खान भी ट्रक की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है।