जलाऊ के नाम पर इमारती लकडिय़ों की कटाई

कोरबा, 11 जनवरी (आरएनएस)। इन दिनों नगर पंचायत छुरीकला व इसके आसपास के जंगलों में जलाऊ लकड़ी की आड़ में इमारती महत्व की कीमती लकडिय़ों की कटाई कर बिक्री की जा रही है। वन अमला की लापरवाही और निरंतर निगरानी के अभाव में इमारती वृक्ष तेजी से कट रहे हैं वहीं महंगे दर पर बिकने वाले इन वृक्षों की लकडिय़ों को औने-पौने दाम पर बेच कर शासन को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। अनदेखी की वजह से जंगल भी उजडऩे लगे हैं।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वन मंडल कोरबा व कटघोरा के मध्य कोसगाई पहाड़ व लाम पहाड़ में मौजूद इमारती वृक्षों की कटाई कर सिलपट, पल्ला बनाकर छुरी के रास्ते से समीप के शहरों में रातों-रात भेजा जा रहा है। लाम पहाड़ घने जंगल व इमारती लकडिय़ों के नाम से जाना जाता है। इस पहाड़ी में शीशम, सरई, बीजा जैसे कई इमारती महत्व के वृक्ष लगे हैं जिसे लकड़ी तस्कर तेजी से काट रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »