August 23, 2019
मुख्यमंत्री ने प्रदेश में चना वितरण योजना का शुभारंभ किया
रायपुर, 23 अगस्त (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज प्रदेश में स्वादिष्ट चना वितरण योजना का शुभारंभ किया। पौष्टिक आहार योजना के तहत छत्तीसगढ़ के अनुसूचित एवं माडा क्षेत्रों में कुपोषण से मुक्ति के लिए स्वादिष्ट चना का वितरण किया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री बघेल सिविल लाइन स्थित अपने निवास कार्यालय से सुबह दस ट्रक चना बस्तर अंचल के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते हुये इस योजना का शुभारंभ किया। इस अवसर पर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, उद्योग मंत्री कवासी लखमा, खाद्य विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।