रेखा नायर के रायपुर-भिलाई स्थित आवास में एसीबी-ईओडब्ल्यू का छापा
रायपुर, 13 मार्च (आरएनएस)। अनुपातहीन संपत्ति के मामले में घिरी रेखा नायर के रायपुर और भिलाई स्थित घर पर आज एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम ने एक साथ छापामार कार्यवाही की है। इस जांच कार्यवाही में क्या मिलता है, यह देर शाम तक स्पष्ट हो जाएगा।
ज्ञात हो कि निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर के खिलाफ पूर्व में ही मामला दर्ज हो चुका है। प्रदेश के चर्चित फोन टेपिंग मामले में जब जांच तेज हुई तो रेखा नायर का नाम सामने आया था। इसके बाद जब जांच हुई तो पता चला कि राजधानी रायपुर में ही रेखा नायर की करोड़ों की संपत्ति है। जांच में अब तक रेखा नायर के करीब 3 करोड़ की संपत्ति का पता चल चुका है। ईओडब्ल्यू ने महत्वपूर्ण जानकारियां और सुराग हाथ लगने के बाद रेखा नायर के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। अब तक यह स्पष्ट हो चुका है कि एसीबी और ईओडब्ल्यू में पदस्थ रहते हुए रेखा नायर के केरल स्थित एक बैंक एकाउंट में भी बड़ी रकम जमा हुई थी। तमाम बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए आज एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम ने रेखा नायर के राजधानी रायपुर और भिलाई स्थित आवास में एक साथ दबिश देकर जांच कार्यवाही तेज कर दी है। समाचार लिखे जाने तक जांच कार्यवाही जारी थी।