February 20, 2019
एक दिवसीय सिरपुर महोत्सव का रंगारंग अगाज
महासमुंद, 20 फरवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक स्थल सिरपुर में माघ पूर्णिमा के अवसर पर मंगलवार को एक दिवसीय सिरपुर महोत्सव का शुभारंभ प्रदेश के वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने किया। इस अवसर पर महासमुंद विधायक विनोद चन्द्राकर, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय, जनपद अध्यक्ष धरमदास महिलांग, जिला पंचायत उपाध्यक्ष गोपा साहू, सिरपुर क्षेत्र के जनपद सदस्य खोलबाहरा राम धु्रव, सिरपुर के सरपंच थनवार यादव, कुरूद के पूर्व विधायक लेखराम साहू, कलेक्टर सुनील कुमार जैन, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋतुराज रघुवंशी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।