January 6, 2019
नक्सलियों ने पुलिस का राशन और सामान लूटा
जगदलपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में आज दोपहर नक्सलियों ने टे्रक्टर से लाया जा रहा जवानों का राशन और जरूरी सामान लूट लिया। वारदात को 40 से 50 नक्सलियों ने अंजाम दिया। सूत्रों के अनुसार छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती प्रांत आंध्र से सटे क्रिस्टारम थाना के जवान अपना जरूरी सामान आंध्र के चेरला से खरीदते हैं, जो टैक्सी या ट्रेक्टर में लादकर क्रिस्टारम लाया जाता है। आज भी क्रिस्टारम का साप्ताहिक बाजार था और चेरला से रवाना हुए टे्रक्टर में पुलिस जवानों का छह बैगों में भरकर सामान आ रहा था। नक्सलियों को शायद सामान की भनक लग गयी और उन्होंने सिंदूरगुड़ा एवं वेलकनगुड़ा के मध्य जंगल में टै्रक्टर को रोककर उसमें से पुलिस जवानों का समूचा सामान लूट लिया। लूट की घटना के वक्त मौके पर 40 से 50 नक्सली मौजूद थे, जो हथियारों से लैस थे।
००