मुख्यमंत्री बघेल 18 को आसाम दौरे पर जाएंगे
रायपुर, 16 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 जनवरी से दो दिवसीय असम दौरे पर रहेंगे।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल 18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे विशेष विमान से रायपुर से गुवाहाटी आसाम के लिए रवाना होंगे। वे दोपहर 1 बजे गुवाहाटी एयरपोर्ट पहुचेंगे, जहां से सड़क मार्ग से होटल ताज जाएंगे। यहां से दोपहर 2.20 बजे वे सड़क मार्ग से कामाख्या मंदिर जाएंगे, जहां दर्शन उपरांत वे कार से ही 3.40 बजे पार्टी की आयोजित मेराथॅन बैठक में शामिल होने राजीव भवन जाएंगे। राजीव भवन में आयोजित बैठक में शामिल होने के पश्चात श्री बघेल वापस ताज होटल जाएंगे। रात्रि यहीं विश्राम करने के बाद श्री बघेल 19 जनवरी को पुन: राजीव भवन जाएंगे, जहां आयोजित बैठक में शामिल होंगे। बैठक उपरांत वे शाम 6 बजे विशेष विमान से रायपुर के लिए उड़ान भरेंगे।
000