रजनी बघेल ने किया वार्ड-35 में वृक्षारोपण
भिलाई, 22 जुलाई (आरएनएस)। आम जनमानस के प्रति पर्यावरण को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से 21 जुलाई को वार्ड-35 शास्त्री नगर में वृक्षा रोपण कार्यक्रम दोपहर 12 बजे में रखा गया था। वृक्षारोपन कार्यक्रम के मुख्यअतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल के धर्मपत्नि रजनी बघेल जी थीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद कृष्ण वेणी ने की। इस अवसर पर रजनी बघेल ने कहा कि वृक्ष अपने सिर पर गरमी सहता है पर अपनी छाया में दूसरों का ताप दूर करता है, इसलिए आप लोगो को वृक्षारोपन व पर्यावरण के प्रति सजग रहना चाहिए। कार्यक्रम में वार्ड के गणमान्य वरिष्ठजन व वार्ड की अनेको अनेक महिलाओं ने भाग लिया वृक्ष लगाया पेड़ लगाओ धरा बचाओ को चरितार्थ किया इस कार्य में युवा शक्ती वैकुण्ठ राव, विजय साहू ,हेम नाथ सिन्हा, सूर्यनारायण, सूरज तांडी, प्रवीण सिन्हा, विक्रम सिंह ,रामप्यारे (फ ौजी) वार्ड-29 के पार्षद मार्तण्ड सिंग मनहर, पार्षद पति काली प्रसाद राव, मुरलीधर राव, विनोद गोयल रहिराम प्रसाद, का विशेष रूप से योगदान रहा।