May 23, 2018
कोर्ट ने भी यात्रा नही रोकी, जारी रहेगी यात्रा : डॉ. रमन सिंह
कांकेर, 23 मई (आरएनएस)। चारामा की आमसभा में विशाल भीड़ को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा हम न्याय प्रणाली का सम्मान करते है, विकास की यात्रा को जारी रखने के लिए कोर्ट ने भी हरी झण्डी दिया। यह बात उन्होंने विकास यात्रा रोकने के लिए कांग्रेस द्वारा कोर्ट का दरवाजा खटखटायें जाने के संदर्भ में कही साथ ही उन्होंने कहा कि विकास में अवरोध डालने कांग्रेसी किसी भी नीचे स्तर तक जा सकते है।