लो-प्रेशर के कम होते ही थम गई बारिश
रायपुर, 03 जुलाई (आरएनएस)। राज्य में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का अंदेशा बना हुआ है।
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की माने तो कल बना सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र जो कि उत्तरी छत्तीसगढ़, ओडिशा और झारखंड तक बना हुआ था। आज आगे बढ़कर उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय हो गया है तथा ऊपरी हवा में बने चक्रवाती घेरे तक जा रहा है। इसके अलावा कल एक द्रोणिका जो कि पंजाब से लेकर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक बना हुआ है, हरियाणा, उत्तर-पूर्व राजस्थान से लेकर मध्यप्रदेश और ओडिशा में बने कम दबाव क्षेत्र के मध्य तक बना हुआ है। यह द्रोणिका समुद्र सतह से 1.5 किमी की ऊंचाई पर सक्रिय बना हुआ है। इधर कम दबाव क्षेत्र के आगे बढ़ते ही राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में हो रही बारिश भी थम गई है। आज राजधानी रायपुर में दोपहर बाद आसमान साफ होने लगा था और दोपहर में हल्की धूप भी निकली थी। इससे अधिकतम तापमान में मामूली वृद्धि दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो इस समय मानसून पूरी तरह से सक्रिय बना हुआ है। इसका उत्तरी छोर इस समय द्वारिका, दिशा, उदयपुर से लेकर कोटा, ग्वालियर, शाहजहांपुर, नजिबादबाद और मंडी तक विस्तृत हो गया हैै। मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, इसके अलावा राज्य के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश अथवा गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना बनी हुई है।