बाऊंड्रीवाल फांदकर संयंत्र से एल्यूमिनियम तार की चोरी

कोरबा, 11 अपै्रल (आरएनएस)। दर्री थाना अंतर्गत एचटीपीसी प्लांट के अंदर अज्ञात चोरों ने बाऊंड्रीवाल फांदकर प्रवेश किया। चोरों ने संयंत्र के अंदर से केसिंग सपोर्ट एल्यूमिनियम तार की चोरी कर ली। घटना की रिपोर्ट बीएचईएल के सहायक अभियंता ने दर्री थाना पहुंचकर दर्ज कराया है। दर्री पुलिस इस मामले में अपराध पंजीबद्ध कर अज्ञात चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार जमनीपाली दर्री निवासी सुमन कुमारी पिता रामभान प्रताप 30 वर्ष एचटीपीएस दर्री में सहायक अभियंता के पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि 9 अप्रैल की रात्रि लगभग 9 बजे 7 फीट ऊंची बाऊंड्रीवाल को फांदकर चोर गिरोह के सदस्य संयंत्र के अंदर घुसे और संयंत्र से केसिंग सपोर्ट एल्युमिनियम तार वजनी 800 किलोग्राम को पार कर दिया। चोरी हुए एल्यूमिनियम तार की कीमत पुलिस 80 हजार रुपए बता रही है। रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना सीएसईबी प्लांट के सिक्योरिटी अधिकारी कर्मचारी के सहयोग से आरोपी अबू नसर कुरेशी उर्फ  इंदु पिता अबू स्वलेप कुरेशी उम्र 34 वर्ष जय भगवान गली पुलिस से पूछताछ करने पर अपराध कबूल करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 12 यू 1026 जिस में एलुमिनियम की पट्टी करीब 8 कुंटल कीमती 80000 जप्त  तक कराया चोरी करने में तथा ट्रैक्टर में भरकर ले जाने में छोटू केवट मा.कुरेशी, आकाश श्रीवास,जावेद शेख, शहबाजखान, समीर का सहयोग करना बताया। तलाश करने पर छोटू केवट, मारूफ  कुरैशी राजू सिंह यादव, समीर कुमार हिंडोरे मिले सभी आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा जा रहा है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »