अटल विकास यात्रा का शुभारंभ 5 को डोंगरगढ़ से

रायपुर, 02 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विकास यात्रा का दूसरा चरण 5 सितंबर को शुरू होगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह डोंगरगढ़ से पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की स्मृति में अटलविकास यात्रा का शुभारंभ करेंगे। लगभग एक माह तक चलने वाली अटल यात्रा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 सितंबर को जांजगीर-चांपा में शामिल होंगे। यह जानकारी आज मुख्यमंत्री निवास में मीडिया संपादकों के साथ हुई चर्चा में मुख्यमंत्री रमन सिंह ने दी। मुख्यमंत्री ने संपादकों को बताया कि रजत जयंती वर्ष 2025 के अवसर पर नवा छत्तीसगढ़ अटल दृष्टि पत्र हमारा संकल्प जारी किया जायेगा। उन्होंने चर्चा में बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के अथक प्रत्यत्नों से नया छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ। अभिभावक के तौर पर सदैव उनका मार्ग दर्शन मिलता रहे इस हेतु छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के विकास के लिए उनके अभूतपूर्व योगदान को कोटि-कोटि नमन करते हुए तीन मुख्य कदम उठाने का निर्णय लिया है। नवा छत्तीसगढ़ निर्माण के उद्देश्य के साथ विकास यात्रा का द्वितीय चरण अटल विकास यात्रा का आरंभ, नवा छत्तीसगढ़ 2025 की परिकल्पना के लिए अटल दृष्टिपत्र का निर्माण एवं नया रायपुर में अटल जी की स्मृति में भव्य अटल स्मारक का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अटल विकास यात्रा के दो प्रमुख लक्ष्य होंगे, यथा राज्य सरकार की उपलब्धियां जनता के बीच में लेकर जाना और नवा छत्तीसगढ़ 2025 के विजन में आम जनता के विचारों को सम्मिलित करना। डॉ. सिंह ने विकास यात्रा के संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वे स्वयं प्रदेश के कोने-कोने में जाकर अलग-अलग वर्गों से मिलकर सरकार द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे और जनता के विचारों के अनुरूप ही नवा छत्तीसगढ़ 2025 की परिकल्पना को संशोधित करेंगे। उन्होंने कहा कि नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण में प्रत्येक छत्तीसगढिय़ा कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा। सारी दुनिया को मालूम है कि जब छत्तीसगढ़ की जनता कोई संकल्प लेती है तो उसे पूरा करने से उसे कोई रोक नहीं सकता। नवा छत्तीसगढ़ का सपना पूरा कर हम पूर्व प्रधानमंत्री को प्रदेशवासियों की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »