आईईडी की चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान घायल
बीजापुर, 30 दिसम्बर (आरएनएस)। जिले के गंगालूर थानाक्षेत्र अंर्तगत ग्राम बुरजी और पुसनार के बीच में सड़क सुरक्षा पर निकले सुरक्षाबलों को नुकसान पंहुचाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी के बरामदगी के बाद निष्क्रिय करने के दौरान हुए विष्फोट की चपेट में आने से सीएएफ का एक जवान रितेश पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल जवान को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर कर दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीआरजी और सीएएफ के जवान आज सुबह सड़क सुरक्षा पर निकले थे, इस दौरान गंगालूर थानाक्षेत्र के बुरजी और पुसनार के बीच नक्सलियों द्वारा लगाए गए तीन आईईडी बरामद हुए थे। जिसमें से दो आईईडी को निष्क्रिय कर दिया गया, और एक को निष्क्रिय करते समय विष्फोट हो गया, जिसकी चपेट में जवान रितेश पटेल आ गया। सीएएफ जवान के दोनों पैर में गंभीर चोटें आई है। गंभीर रूप से घायल जवान को चौपर से रायपुर रवाना कर दिया गया है।
एडिशनल एसपी जियारत बेग ने बताया कि गंगलूर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है, जिसकी सुरक्षा में हमारी टीम लगी हुई थी। आज सुबह उस इलाके में आईईडी बरामद किया गया था, जिसको निष्क्रिय करते समय विष्फोट हो गया। जिसकी चपेट में आने से सीएएफ का जवान घायल हुआ है। बीजापुर एसपी कमलोचन कश्यप ने भी इसकी पुष्टि किया है।