August 26, 2017
जमीन विवाद को लेकर महिला पर जानलेवा हमला
जांजगीर चांपा,26 अगस्त (आरएनएस)। जमीन विवाद को लेकर आरोपी ने महिला पर टांगी से जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से महिला के सिर व हाथ पर चोटें आई। घटना के बाद महिला ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ जुर्म दर्ज किया। पुलिस के अनुसार नवागढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम किरित निवासी सावित्री बाई लगभग 15 साल पूर्व गांव के तिजउराम साहू से आबादी की जमीन खरीदी और उसमें मकान बनाकर रहती थी।