बालको रत्न सम्मान से 12 नागरिक हुए विभूषित
कोरबा 14 जनवरी (आरएनएस)। भारत एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (बालको) ने बालकोनगर क्षेत्र के 12 नागरिकों को विभिन्न क्षेत्रों में उनके विशिष्ट योगदान के लिए ‘बालको रत्न सम्मानÓ प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोरबा कलेक्टर मोहम्मद कैसर अब्दुल हक, विशिष्ट अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री जीतेंद्र सिंह मीणा, बालको के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक श्री विकास शर्मा, बालको के वरिष्ठ अधिकारियों तथा निर्णायक मंडल के सदस्यों के हाथों नागरिकों को पुरस्कार मिले। कार्यक्रम बालको के सेक्टर-1 स्थित एक्सपर्ट क्लब में आयोजित हुआ।
कलेक्टर श्री हक ने अपने उद्बोधन की शुरूआत शायरी की पंक्तियों ‘अंदाज़े बयां अगरचे के उतना शोख नहीं, शायद कि तेरे दिल में उतर जाए मेरी आवाज़Ó से करते हुए सम्मानित नागरिकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पुरस्कार कार्यक्रम नागरिकों के बेहतरीन कार्यों को पहचान दिलाने का माध्यम है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरबा में अनेक संगठन एवं व्यक्ति बेहतरीन कार्य कर रहे हैं। श्री हक ने विश्वास जताया कि जिन नागरिकों को इस वर्ष पुरस्कार नहीं मिल पाए उन्हें निश्चित ही भविष्य में अवसर मिलेंगे।