रायपुर, 7 सितंबर (आरएनएस)।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे के आज रात राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनकी अगवानी की। श्री खड़गे 8 सितंबर को राजनांदगांव में आयोजित ‘भरोसे के सम्मेलन‘ में शामिल होंगे। इस अवसर पर लोकसभा सांसद श्री दीपक बैज सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।