November 12, 2019
गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष ने डॉ. त्रिवेदी का किया सम्मान
रायपुर, 12 नवम्बर (आरएनएस)। हाल ही में गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष राजेंद्र त्रिवेदी का छत्तीसगढ़ प्रवास हुआ। उक्त प्रवास के दौरान श्री त्रिवेदी ने बिलासपुर, भाटापारा एवं रायपुर में आयोजित कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज के दीपावली एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा स्वास्थ्य एवं विभिन्न क्षेत्रों में समाज सेवा के लिए प्रतिभावान लोगों का सम्मान किया। शहर के चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी का गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय सेवाओं के लिए उन्हें सम्मान पत्र प्रदान कर उनका अभिनंदन किया। उक्त आयोजन में कान्य कुब्ज ब्राम्हण समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी अरूणकांत शुक्ला, संतोष दुबे, राजकुमार मिश्रा, अंजय शुक्ला सहित समाज के विभिन्न गणमान्य उपस्थित थे।