मर्रा एवं मौहाभाठा में नवीन कृषि महाविद्यालय का शुभारंभ
रायपुर, 17 अगस्त (आरएनएस)।कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज दुर्ग जिले के ग्राम मर्रा और बेमेतरा जिले के मौहाभाठा में आज नवीन कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आयोजित समारोहों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इन महाविद्यालयों से इस अंचल में कृृषि के विकास के लिए अहम भूमिका निभाएगा। कृषि के क्षेत्र में नवीन तकनीक ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि खेती तरक्की कैसे होगी जब हम आधुनिक पद्धति से खेती करेंगे। इसलिए ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुरूप यह महाविद्यालय आरम्भ किया गया है। बजट में मुख्यमंत्री ने इसके लिए प्रावधान रखा और अपर मुख्य सचिव के.डी.पी. राव एवं इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. एस. के. पाटिल ने इस पर तेजी से कार्रवाई सुनिश्चित कराई और आज महाविद्यालय का स्वप्न मूर्त रूप ले चुका है। भविष्य में महाविद्यालय का तेजी से विस्तार होगा।