November 21, 2021
(रायगढ़) सेवा भारती ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान, शहीद कर्नल विप्लव को दी श्रद्धांजलि
रायगढ़, 21 नवम्बर (आरएनएस)। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय लक्ष्मीपुर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था। इस सम्मान समारोह में नगर के प्रख्यात चिकित्सकगण, योग प्रशिक्षक, सफाई कर्मी, प्रशासनिक बन्धु आदि उपस्थित थे। समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छत्तीसगढ़ प्रांत के प्रांत सेवा प्रमुख लोमस राम साहू की विशिष्ट उपस्थिति थी। समारोह में सभी कोरोना योद्धाओं का सम्मान के उपरांत बलिदानी कर्नल विप्लव त्रिपाठी जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए समारोह समाप्त हुआ। सेवा भारती सभी पधारे अतिथियों एवं स्वयंसेवक बन्धु ,भगिनियों का धन्यवाद करता है।
00