April 19, 2019
सूने मकान 75 हजार के जेवरात चोरी, आरोपी सामान समेत गिरफ्तार
भिलाई, 19 अप्रैल (आरएनएस)। रामनगर के सूने मकान में दो दिनों पूर्व रात में बिधनराम निर्मलकर (60) के घर चोरी हो गई। चोरी गए सामानों में सोने चांदी के जेवर, मोबाइल किराना सामान समेत 75 हजार के सामान है। वैशाली नगर चौकी से मिली खबर के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कराने के 24 घंटे के भीतर आरोपी सुरेन्द्र सिंह अर्जुन नगर छावनी और एक अपचारी बालक को पकड़ लिया गया। आगामी कार्रवाई थाने द्वारा की जा रही है।