May 29, 2019
गाज की चपेट में आने से दो की मौत
जांजगीर-चाम्पा , 29 मई (आरएनएस)। नौतपा के चौथे दिन मंगलवार को सुबह और दोपहर तक लोग जहां गर्मी से बेहाल रहे, वहीं शाम होते-होते मौसम का मिजाज ही बदल गया।वहीं बेमौसम बारिश ने आज 2 लोगों की जान ले ली। गाज की चपेट आकर बुजुर्ग की मौत हो गई। वही पेड़ के नीचे दबकर मासूम ने भी दम तोड़ दिया। बलौदा थाना क्षेत्र के करमंदा गांव का बुजुर्ग बारिश से बचने पेड़ के नीचे खड़ा था। आकाशीय गाज की चपेट में आकर बुजुर्ग ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
वही दूसरी घटना जांजगीर जिले की ही नवागढ़ थाना की है। नवागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत नवापारा गांव के 13 साल का मासूम राहुल कंवर दोस्तों के साथ आम बटोरने आम बगीचा पहुंचा था। आंधी में आम का एक पेड़ गिर गया। पेड़ के नीचे दबकर मासूम की दर्दनाक मौत हो गई।