July 17, 2021
दो कारों की आमने-सामने की भिड़त में चार घायल
जगदलपुर, 17 जुलाई (आरएनएस)। जिले के मारडूम-बारसूर घाटी में दो कारों अर्टिगा एवं मारुति के मध्य आमने-सामने की भिड़त हो गई, इस दुर्घटना में चार लोग घायल हो गये वहीं एक की हालत नाजुक होने की सूचना पुलिस को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को डायल 112 की मदद से अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह मारडूम-बारसूर घाटी के दूसरे मोड़ पर अर्टिगा एवं मारुति सुजुकी कार की भिड़ंत में आर्टिका वाहन क्रमांक सीजी 10 एडी 4483 का चालक वीरेंद्र सिंह निवासी कांकेर जो परिवार सहित बारसूर की ओर से लौट रहे थे, वहीं मारुति सुजुकी क्रमांक सीजी 04 एच ए 9731 का चालक विकास कुमार साहू निवासी 05 वीं बटालियन कंगोली जगदलपुर विपरीत दिशा से आने के दौरान घाट के मोड़ में दुर्घटनाग्रस्त हुई।