March 15, 2018
मासूम बच्चे का अपहरण, महिला गिरफ्तार
रायपुर, 15 मार्च (आरएनएस)। चार माह के मासूम बच्चे का अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थिया की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने उसी की सहेली के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया मनीषा दास 32 वर्ष सेंटपाल चर्च के पास सिविल लाईन की रहने वाली है। प्रार्थिया ने कल रात थाने में शिकायत किया कि उसकी सहेली आरोपी दीशा सोनी पति अमित सोनी 35 वर्ष कल दोपहर उसके घर आई थी और उससे कहा कि तुम गरीब हो इस बच्चे को नहीं पाल सकती।