47 बोरी धान लदे पिकअप लावारिस हालत में मिली
बलरामपुर, 30 दिसम्बर (आरएनएस)। रामानुजगंज जिले के बरियों में सड़क किनारे एक धान लोड पिकअप लावारिस हालत में खड़ी मिली। मुखबिर से मिली सूचना के बाद एसडीएम ने तहसीलदार को कार्रवाई करने भेजा। इसके बाद तहसीलदार ने धान लोड पिकअप जब्त कर बरियों चौकी में खड़ा करा दिया। राजपुर एसडीएम आरएस लाल को मुखबिर से सूचना मिली कि बरियों में छत्तीसगढ़ साड़ी सेंटर के पास एक धान लोड पिकअप क्रमांक सीजी 15 ए 8287 लावारिस हालत में खड़ी है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार मुखदेव यादव को कर्मचारियों के साथ भेजा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने आसपास के लोगों से पूछताछ की, जब किसी ने उसके संबंध में जानकारी देने से अनभिज्ञता जताई तो उन्होंने पिकअप को जब्त कर चौकी में खड़ा करा दिया। पिकअप में 47 बोरी धान लोड था। कार्रवाई में प्रभारी आरआई पीके सोनी, पटवारी पवन पांडेय व सुनील अग्रवाल शामिल रहे। पुलिस द्वारा वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही है।