August 22, 2018
करंट की चपेट में आकर एक जंगली हाथी की मौत
कोरबा, 22 अगस्त (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में करंट की चपेट में आकर एक जंगली हाथी की मौत हो गयी। यह हाथी पिछले एक माह से कोरबा वन मण्डल में उत्पात मचा रहा था और तीन लोगों को मौत के घाट उतार चुका था।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार वन मण्डल कोरबा और बालको रेंज (वन परिक्षेत्र) के बेला गांव में आज सुबह एक नर हाथी का शव बरामद हुआ है। इस हाथी की पहचान पिछले एक माह से बालको रेंज के विभिन्न गांवों में उत्पात मचा रहे वीरू हाथी के तौर पर की गयी है। वीरू और इसकी मादा साथी बसंती ने एक पखवाड़़े पहले फुटहामुड़ा गांव में एक पांच वर्षीय बालक और साठ वर्षीया वृद्धा को कुचलकर मार डाला था। इसके दो दिन बाद बुंदेली गांव में इसी जोड़े ने एक युवक को भी मौत की नींद सुला दिया था।