March 24, 2018
दंतेवाड़ा जेल ब्रेक, 4 कैदी भागे, लेकिन फिर धर लिए गए
दंतेवाड़ा, 24 मार्च (आरएनएस)। जेल में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब 4 बंदी फरार हो गए। घटना सुबह करीब 9 बजे की है। बंदियों ने जेल के संतरी का गला गमछे से दबाया और मारपीट कर कैम्पस से फरार हो गए। गनीमत रही कि अलार्म बजने पर हरकत में आये सीएएफ के जवानों ने फौरन कार्रवाई करते हुए चारों बंदियों को घेराबंदी कर धर दबोचा।
जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह शनिवार को भी नगर पालिका की कचरा वाहन जेल परिसर पहुंची थी। इसी का फायदा उठाते हुए एक बंदी ने पहले जेल की सुरक्षा में लगे 2 संतरियों के गले में गमछे का फंदा डालकर उनसे मारपीट की। इसी बीच अन्य बंदियों ने जेल की चाबी छीन गेट से फरार हो गए।