19 को डॉ. खूबचंद बघेल की जयंती पर स्वाभिमान दिवस कार्यक्रम आयोजित
रायपुर, 11 जुलाई (आरएनएस)। महापौर प्रमोद दुबे एवं नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग के अध्यक्ष राधेष्याम विभार ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम संस्कृति विभाग ने राजधानी के नवीन मार्केट जीई मार्ग में छत्तीसगढ़़ के प्रणेता प्रथम दृष्टा समाज सुधारक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विचारक डॉ. खूबचंद बघेल की प्रतिमा के सामने उनकी जयंती पर उन्हें ससम्मान नमन करने दिनांक 19 जुलाई 2019 को सुबह 10 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम स्वाभिमान दिवस आयोजन रखा है। महापौर दुबे व निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष विभार ने नगर निगम रायपुर के संस्कृति विभाग की ओर से समस्त राजधानीवासियों से छत्तीसगढ़ राज्य के प्रणेता प्रथम दृष्टा डॉ. खूबचंद बघेल को उनकी जयंती पर ससम्मान नमन करने 19 जुलाई को सुबह 10 बजे उनके नवीन मार्केट जीई मार्ग स्थित प्रतिमा स्थल में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित रहने का अनुरोध किया है।