May 11, 2019
कंपनी की फ्रेंचायजी दिलाने का झांसा देकर 15 लाख की ठगी
रायपुर, 11 मई (आरएनएस)। कंपनी की फ्रेंचायजी दिलाने के नाम पर 15 लाख रूपये की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त ने घटना की रिपोर्ट राजेन्द्र नगर थाना में दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी श्रीचंद्रशेखर साहू निवासी जेएचआईजी-7दावड़ा कालोनी टिकरापारा को आरोपी राजेश मिश्रा ने शेयर मार्केट में पैसा लगाने पर फायदा दिलाने एवं लूभावने स्कीम के बारे में बताते हुए अपनी कंपनी की उसे आरंग ब्लाक में फ्रेंचायजी दिलाने का झासा देते हुए उससे 15 लाख रूपये अपने खाता में जमा करा लिए। रकम जमा करने के बाद आरोपी अपनी कंपनी बंद कर धोखाधड़ी किया। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 420, 408, 120 बी, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। मामले की विवेचना जारी है।