December 20, 2018
छग के नये डीजीपी डीएम अवस्थी ने पदभार संभाला
रायपुर, 20 दिसंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के नये डीजीपी बनाए गए डीएम अवस्थी ने गुरूवार नया रायपुर स्थित पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी का पदभार संभाला।
राज्य शासन ने बुधवार की रात में एक आदेश जारी कर छग के मौजूदा डीजीपी एएन उपाध्याय को डीजीपी पद से हटाते हुए उनके स्थान पर 1986 बैच के आईपीएस डीएम अवस्थी को राज्य का नया प्रमुख डीजीपी बनाया गया है। इस आदेश के बाद नये डीजीपी श्री अवस्थी आज नया रायपुर पुलिस मुख्यालय पहुंचकर पहुंचकर अपना पदभार संभाला। पूर्व डीजीपी एएन उपाध्याय ने उन्हें अपना चार्ज सौंपते हुए डीजीपी बनने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आरके विज समेत कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।