रामकुण्ड में आयुष्मान कार्ड बनाने लोगों का लगा तांता
रायपुर, 15 मार्च (आरएनएस)। राज्य सरकार की आपके द्वारा अभियान के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर महापौर एजाज ढेबर के मनसा अनुरूप, रायपुर नगर निगम क्षेत्र के शहीद चूड़ामणि नायक वार्ड 38 रामकुण्ड उत्कल बस्ती में छोटा महापौर एवं रायपुर शहर कांग्रेस संयुक्त महामंत्री दयासागर सोना ने डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ दिलवाने हेतु शिविर का आयोजन किया जिसमें एक दिन में 459 लोगों का तत्काल में आयुष्मान कार्ड बना।
शिविर में बहुत संख्या में जनता उपस्थित रही, बुजुर्गो हेतु विशेष व्यवस्था की गई थी जिससे उन्हें परेशानी न हो, कार्यक्रम आयोजनकर्ता युवा नेता दयासगर सोना का कहना था कि हम गरीब तबके के लोगों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा उन्हें लाभ मिल सके। उन्होंने बताया कि शिविर एक दिवसीय था लेकिन जनता की मांग को देखते हुए कल एक दिन का और शिविर लगाया जाएगा। शिविर में नट्टू भिंसरा, रामू हरपाल, शुभम बाघ, बरखा दीप, भारत भाई , टिंकू बाघ, सन्नी दीप, गुलशन, हेमंत सोना, अलिम भाई , राजू , मनोज जी, राहुल, योगेन्द्र, लालू भाई, सैलेंद्र, देबू व मोहल्ले वासियों का विशेष सहयोग रहा।